पूर्व सरपंच व भामाशाह मूलचंद शाह की पुण्यतिथि पर हुए अनेक आयोजन
करीब चार सौ कंबल व हाथ मोज़े वरिष्ठ लोगो को किये वितरण
पाली से उगमसिंह राजपुरोहित की ख़ास खबर
रानी तहसील अंतगर्त जवाली निवासी व पूर्व सरपंच, भामाशाह मूलचंद जी शाह की पुण्यतिथि पर दर्जन भर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसके साथ ही पुत्र फतेहचंद जी शाह का जन्मदिवस भी मनाया व ग्रामीणों ने लम्बी व स्वस्थ उम्र की कामना की। पूर्व सरपंच मूलचंद जी शाह का क्षेत्र मे बाँध के निर्माण की कार्रवाई के दौरान एक्सीडेंट मे मौत हुई थी। गाँव के हर क्षेत्र मे भामाशाह परिवार द्वारा विकास कराया गया, जिससे ग्रामीण आज भी याद कर रहे है।
पुण्यतिथि के अवसर एक शाम मूलचंद जी के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे एक से बढ़कर एक भजन कलाकारों ने भजनो की प्रस्तुति देकर समा बाँधा व श्रोताओ को रात भर मजबूर किया बैठने को।
भामशाह परिवार द्वारा राजकीय चिकित्सालय का निर्माण, बैंक भवन, पोस्ट भवन, विद्यालय मे विशेष सहयोग, गाँव मे स्वच्छता के लिए ट्रेक्टर व ट्रॉली भेट, जवालेश्वर महादेव मंदिर व श्मशान मे भी विशेष कार्य करवाये गए,।
गाँव के करीब चार सौ वरिष्ठ लोगो को कंबल व हाथ मोज़े वितरण किये गए।
इस मोके अतिरिक्त विकास अधिकारी नारायण सिँह राव, फतेहचंद शाह, माणिक शाह, मोलीलाल शाह, सरपंच जुगराज जैन, प्रवीण राठोड, चिकित्सा विभाग के जगतपाल सिँह, राकेश चौधरी सहित परिवार के सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।






सहयोग करना ही जिंदगी का एक नियम है