Uncategorized
श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति जवाली एवम् जांगिड़ नवयुवक विकास समिति जवाली जिला पाली का शपथ ग्रहण समारोह- 2025 एवं 4th रक्तदान शिविर एवं स्नेह मिलन समारोह 29 को
कमेटी शपथ व रक्त शिविर का भी होगा आयोजन 29 मार्च को
पाली से उगमसिंह राजपुरोहित की ख़ास खबर
श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति जवाली एवम् जांगिड़ नवयुवक विकास समिति जवाली जिला पाली का शपथ ग्रहण समारोह- 2025 एवं 4th रक्तदान शिविर एवं स्नेह मिलन समारोह
दिनांक 29 मार्च 2025 ,शनिवार अमावस्या,स्थान श्री विश्वकर्मा मंदिर जवाली पर किया जा रहा है ।। इस कार्यक्रम में आप सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।।
रक्तदान शिविर का हिस्सा बने ,और ज्यादा से ज्यादा संख्या बल में इस कार्यक्रम का हिस्सा बने ताकि आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी अपने ,अनजाने इंसान की जान बचा सकता है।। ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में अपनी जिम्मेदारी निभाए और दूसरो को भी इस हेतु प्रेरित करे।। आप जरूर पधारे और अपने विचार आदान प्रदान करे ताकि आने वाले समय में युवा वर्ग के लिए विशेष कार्यक्रम संचालित किए जा सके।।