पाली से gppnews की ख़ास खबर
पाली जिले के वरकाना गांव में मोबाईल नेटवर्क नही आने से मोबाईल बने खिलोने। वरकाना प्रकाश कुमार वैष्णव ने बताया कि सरकार कि विभिन्न योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने के लिए प्रयास किऐ जा रहे हैं गांव में खेती से लेकर राशन के गेहूं वितरण एवं छोटे मोटे सरकारी काम अब ऑनलाइन से पुरा करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है लेकिन गांव में मोबाईल नेटवर्क नही आने से राशन डीलर एवं ई-मित्र संचालकों को दस मिनट के काम के लिए घंटो तक खुद का समय खराब एवं बुजुर्गों को लाईनों में खड़ा होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन से निवेदन है कि मोबाईल नेटवर्क कम्पनी को पाबंद कर गांव में मोबाईल टावर्स की रेंज बढ़ाई जाए,घरों से बाहर जाकर बात करनी पड़ती है या फिर छत पर जाके बात होती है लोग बहुत परेशानी का सामना कर रहे हैं बच्चों की आनलाइन पढ़ाई भी प्रभावित होती है