GPPNEWS उगमसिंह राजपुरोहित
जवाली मे महाराणा प्रता
जयंती पर होगा रक्तदान
भजन संध्या मे प्रसिद्ध गायक महेंद्रसिंह राठोड व अन्य कलाकार देंगे प्रस्तुति
*भारत भूमि के हिन्दुआ सूरज, प्रातः स्मरणीय महाप्रतापी शूरवीर महाराणा प्रताप की जय🙏*
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
जय शिवा सरकार की
*अत्यंत हर्ष के साथ आप सभी को आमंत्रित किया जाता है कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भारत भूमि के शूरवीर प्रातः स्मरणीय , हिन्दुआ सूरज महाप्रतापी महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है*
🚩🚩*प्रोग्राम*🚩🚩
*8 मई शाम-विशालतम भक्ति संध्या का आयोजन*
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*9 मई – प्रातः विशाल भव्य रैली व रक्तदान शिविर समारोह 🩸का आयोजन किया जा रहा है ।*
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
*”इस जीवन को खुशी और सादगी से जीने में बर्बाद करने के बजाय, राष्ट्र की सेवा करना बेहतर है।” “जो लोग अपने काम और दुनिया के लिए काम करते हैं या संघर्ष करते हैं, उन्हें हमेशा याद रखा जाता है।”*
*समस्त ग्रामवासियों से निवेदन है कि इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए राष्ट्रहित में आप सभी से तन मन और धन से सहयोग की अपेक्षा है राष्ट्रहित में सभी ग्रामवासी बढ़चढ़कर भाग लेवे*🙏
आप सभी अपना अमूल्य समय निकाल कर पधारे व राष्ट्र हित के इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ावे ।
🙏🏻🙏🏻🚩🚩🚩🚩🚩🚩🙏🏻🙏🏻
*निवेदक*
*समस्त जवाली ग्रामवासी, युवा मंडल एवम् श्री महाराणा प्रताप युवा मंडल जवाली*