जवाली मे महाराणा प्रताप जन्मोत्सव पर रैली व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
पाली gppnews (उगमसिंह
राजपुरोहित) – जवाली गाँव मे महाराणा प्रताप जन्मोत्सव* का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ महाराणा प्रताप युवा संघठन के तत्वधान मे आयोजित हुआ ।जिसमे शुक्रवार सवेरे मुख्य मार्ग होते हुए महाराणा प्रताप चौक से विशाल वरघोड़ा ऊँट घोड़े रथ के साथ निकाला गया तत्पश्चात जवाली हॉस्पिटल मे रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमे 71 यूनिट से ज़्यादा रक्तदाता रक्तदान देकर आर्मी के लिए सुरक्षित किया। इस राष्ट्रीय हित के पुनीत कार्य में जवाली ग्रामीण सहित आसपास गाँवों के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। व कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
सभी रक्तदाताओं को महाराणा प्रताप की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया।