Uncategorized
रामस्नेही इंडेन गैस, रानी ने MOU पैरामीटर में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
पश्चिम राजस्थान मे दूसरे नंबर
*रामस्नेही इंडेन गैस, रानी ने MOU पैरामीटर में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।*
पाली उगमसिंह राजपुरोहित
*इंडियन ऑयल* एलपीजी बॉटलिंग प्लांट जोधपुर में आयोजित वार्षिक बैठक में जोधपुर मंडल कार्यालय, पश्चिमी राजस्थान में MOU पैरामीटर वित्तीय वर्ष 2024-25 उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पश्चिमी राजस्थान में *द्वितीय स्थान* प्राप्त करने पर *रामस्नेही इंडेन गैस* के प्रोपराइटर *निर्भय सिंह सोलंकी* को मुख्य अतिथि इंडियन ऑयल , एलपीजी मंडल प्रमुख *श्रीमान जितेंद्र जी वर्मा* द्वारा सम्मानित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता *श्रीमान रवि दुआ* जोधपुर बॉटलिंग प्लांट मैनेजर द्वारा की गई, संचालक *श्रीमान आसिफ खान* एरिया मैनेजर एलपीजी इंडियन ऑयल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की झलक