Uncategorized
खबर का असर खोड, जवाली, सालरिया मार्ग का काम शुरू
9 नवंबर को मार्ग खराब को लेकर खबर प्रकाशित की थी जिसका दिखा असर
Gppnews खबर का दिखा असर
पाली उगमसिंह राजपुरोहित 8769279967
पाली जिले के रानी तहसील अंतगर्त खोड, जवाली, सालरिया, क्षतिग्रस्त मार्ग को लेकर 9 नवंबर को खबर प्रकाशित हुई थी जिसके बाद विभाग हरकत मे आया और 10 नवंबर से खोड-जवाली मार्ग पर डामरीकरण कार्य शुरू किया गया। उक्त मार्ग कही महीनो से धूल कंक्रिट उड़ रही थी जिससे आमजन परेशान था। डामर होने के बाद आमजन को समस्या से राहत मिलेगी।
