श्रीआईजी बालिकाओं ने विधानसभा स्तर पर बॉलीबॉल मे प्रथम
ब्लॉक स्तर पर जवाली की तीन टीमों ने बजाया डंका

*जवाली बना वॉलीबॉल का विजेता*
Gppnews पाली -बालिका शिक्षा को समर्पित जिले का श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान श्री आईजी बालिका विद्यापीठ जवाली की वॉलीबॉल टीम ने भारत सरकार द्वारा आयोजित सांसद खेल महाकुंभ में ग्रामीण व क्लस्टर स्तर पर जीत करने के बाद मारवाड़ जंक्शन में आयोजित विधानसभा स्तरीय वॉलीबॉल खेल में अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए फाइनल मैच में सरवाड़ को पराजित करते हुए विजेता बनी। अब विद्यापीठ की टीम 23 से 25 दिसंबर को होने बजे लोकसभा स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ में भाग लेने पाली में अपना दमखम दिखाएगी तथा समूचे मारवाड़ जंक्शन विधानसभा का प्रतिनिधित्व करेगी। विद्यापीठ की विजेता टीम को पूरे विद्यापीठ संस्थान की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इससे पहले भी विद्यापीठ की वॉलीबॉल टीम विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताओं में जिले स्तर पर कई बार विजेता रही है। खिलाड़ियों के विद्यापीठ पहुंचने पर प्रधानाचार्य श्रीमती कमला चौधरी, कार्यालय अधीक्षक अशोक चौधरी, चेतनसिंह, धन्नाराम, मांगीलाल, अशोक वन , उत्तम बोराणा, ललिता चौधरी, रश्मि व्यास, सहित समस्त शिक्षकगणों ने विद्यापीठ की विजेता टीम का स्वागत किया। तथा विद्यापीठ संस्थान के समस्त पदाधिकारियों ने भी टीम को जीत की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा खिलाड़ियों मनोबल बढ़ाकर इसी तरह से सदैव विद्यापीठ को गौरवान्वित करने को प्रेरित किया। शिक्षा के क्षेत्र में समूचे राजस्थान में अग्रणी शिक्षण संस्थान खेल के क्षेत्र में भी पीछे नहीं है। कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, खो खो, फुटबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स जैसे खेलों में अब तक सैकड़ों खिलाड़ी राज्यस्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके है।