पाली पुलिस ने दो कंटी चोर पकडे
जोधपुर, पाली जिले मे कर चुके है वारदात
पाली से खबर
पाली जिले के देवली पाबूजी गाँव के सरहद मे कंटी चोरी की वारदात सहित जिले के सादड़ी मे कंटी की वारदात व पाली शहर मे मोटरसाईकिल चोरी की वारदात व जोधपुर के पीपाड़ मे हुई वारदात मे दो शातिर चोर पकड़े गए। पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैनसिंह महेचा, सीओ राजेश यादव की मद्देनजर व रानी थानाधिकारी उपनिरीक्षक पनाराम, अनुसन्धान नाडोल चौकी प्रभारी जाकिर अली द्वारा अंजाम दिया गया जिसमे दो शातिर चोर पकड़े गए। जिसमे वैभव तोमर पुत्र सुनील कुमार (30)नई दिल्ली और गणपत उर्फ़ गप्पू पुत्र भिकाराम (30) मण्डली पाली निवासी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस गहनता से जांच कर रही है पुलिस ने सादड़ी, रानी थाने सहित पाली शहर से मोटर साईकिल हुई चोरी का भी राज खोला।
कार्रवाई टीम मे साइबर टीम के हेड कॉस्टेबल गौतम आचार्य, सुरेन्द्र सिँह, कॉस्टेबल अजीतपाल, भेरुसिंह, लीलाधर, रमेश, प्रकाश,सुभाष, शैलेन्द्र, संतराम, जोगेंद्र, हेडकॉस्टेबल राजाराम चालक थे।