भाजपा नेता विरेन्द्रसिंह मादड़ी ने केन्द्र सरकार के अंतरिम बजट की सराहना करते हुए इसे “भारत के विकास की गारंटी” वाला समाज के सभी वर्गों के उत्थान सहित देश के लिए विकसोन्मुख बताया..

मादड़ी ने अंतरिम बजट को बताया भारत के विकास की गारंटी….
राजपुरोहित मादड़ी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ‘विकसित भारत’ बनते हुए 2047 तक विश्व में विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा होगा, सरकार के बजट में विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला भारत देश सरकार की पारदर्शी नीतियों के कारण की सर्वागिण, सर्वस्पर्शी और समावेशी विजन पर फोकस किया..
वित्त मंत्री निर्मलासितारमण ने अपने बजट भाषण में अन्नदाता किसानों, गरीबों, युवा,महिलाओ को प्राथमिकता देते हुए, चिकित्सा, कृषि, रेलवे एवं पर्यटन को बढ़ावा देने का काम किया हे।
मादड़ी ने कहा की केन्द्र सरकार के MSME में निवेशको के लोन की राशि बढाकर 10 करोड़ की और इनकम टैक्स में 12 लाख तक की छुट. के साथ मोबाइल, ई-वाहनों को बढ़ावा, सड़क परिवहन, रेलवे एवं हवाई क्षेत्र में ho रहा विकास ऐतिहासिक हे।