जालोर से उगमसिंह राजपुरोहित की खबर
जालोर जिले के अगवरी गाँव मे एक शाम आप्पेश्वर महादेव मंदिर के प्रागण मे भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमे स्थानीय कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति पर भक्तजनो के पैर थिरके व नाचने को हुए मजबूर। हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी बुधवार शाम को आप्पेश्वर महादेव मे महाशिवरात्रि के महोत्सव पर कार्यक्रम सम्पन्न हुए