पाली से उगमसिंह राजपुरोहित की ख़ास खबर
पाली जिले के रोहट तहसील अंतगर्त उंद्रा फाटा राम भरोसे आश्रम मे तपस्वी दयालू संत बालक दास जी महाराज के सत्रहवे कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित भागवत कथा मे गुरु शिष्य के संबध को विस्तार से बताया और कथा वाचन मे कहा की गुरु कभी भी शिष्य को बंधन मे नहीं रखते है।
