Uncategorized
पाली जिले के ग्रामीण आँचल मे जोरदार धमाके से सहमे ग्रामीण
माइनिंग मे हुआ पत्थर के लिए ब्लास्ट
पाली जिले के ग्रामीण आँचल मे खनन को लेकर माइनिंग मे जोरदार धमाका होने से ग्रामीण चिंतित
पहले भी हुई थी शिकायत
जवाली के जवालेश्वर महादेव मंदिर मार्ग व गाँव के पास माइनिंग मे जोरदार ब्लास्ट करने पर धमाके से ग्रामीण व आसपास गाँवों के ग्रामीण भी अचम्भे मे, ऐसी धमाके की आवाज व जोरदार कफ़न से ग्रामीण परेशान, ग्रामीणों को घर फटने टूटने व जन हानि होने का अंदेशा
रानी तहसीलदार मनोहर सिंहजी, खनन विभाग के दिनेश कुमार मोके पर पहुँचे।
मोके पर थे सरपंच जुगराज जैन, सोमेसर चौकी प्रभारी रमेश कुमार मीणा, पूर्व सरपंच नारायण लाल मीणा इटंदरा मेडतियान, योगेंद्र सिँह मेडतिया, धनाराम जोगी, कालूराम, सहित आसपास गाँवों के ग्रामीण व स्थानीय ग्रामीणों ने चिंता जताई