Uncategorized

जवाली श्रीआईजी विद्यापीठ मे खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का huaa🎂आयोजन

पाली जिले के जवाली श्रीआईजी विद्यापीठ मे खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

पाली उगमसिंह राजपुरोहित 8769279967

श्री आईजी बालिका विद्यापीठ उ. मा. वि. जवाली (पाली) में 69वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ* दिनांक 07/10/2025 से 11/10/25 तक जिला स्तरीय 14वर्ष आयु वर्ग छात्र/छात्रा एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिताओ का समापन समारोह आज बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। यह विद्यापीठ के लिए परम सौभाग्य व गर्व की बात है कि समस्त जिला स्तरीय टीमों की मेजबानी करने का अवसर मिला। विद्यापीठ संस्थान द्वारा सभी कार्यकर्ताओं, संयोजककर्ताओं, निर्णायकों, टीम प्रभारियों, ऑफिसर एवं खिलाड़ियों के लिए भोजन, आवास, शयन, चाय, पानी की सर्वोत्तम व्यवस्थाएं की गई हैं। संस्थान कार्यकारिणी, संस्थाप्रधान, शिक्षक गण एवं सभी कार्यकारिणी इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रयासरत एवं उत्साही रहे। बालिकाओं के चहुंमुखी विकास में इस तरह की प्रतियोगिताएं अहम भूमिका निभाती हैं। और आगे उनको राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन मंच मिलेगा। यह भव्य आयोजन संपूर्ण गोडवाड प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। पाली के लोकप्रिय सांसद पी. पी. चौधरी साहब एवं श्री श्री 1008 उमाशंकर भारतीजी महाराज के मुख्य आतिथ्य में तथा श्रीमती शिवा जोशी(उपखण्ड अधिकारी रानी), दिनेश जी शर्मा (PEEO, जवाली) हीरालाल जी राठौड़ (वर्तमान अध्यक्ष विद्यापीठ संस्थान), ताराचंद जी, चुन्नीलाल जी, बिजोवा, नेनाराम जी (ACBEEO,रानी), हीरालाल जी, घीसाराम जी, भंवरलाल जी, के विशिष्ट आतिथ्य में तथा मनोज जी बोराणा (पर्यवेक्षक) एवं भूराराम जी चौधरी (संयोजक), कमला जी चौधरी (विद्यापीठ प्रधानाचार्य), अशोक जी चौधरी (कार्यालय अधीक्षक), दिनेश जी चौधरी के निर्देशन में समापन समारोह का सफल आयोजन हुआ। अंतिम दिन 100 मीटर और 200 मीटर छात्र/छात्रा का फाइनल हुआ। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (छात्र) आशीष परिहार और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (छात्रा) कृतिका गौड़ चुने गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!