देश
जनहितकारी, जनहितैषी एवं मध्यम वर्ग को मजबूत करने वाला बजट -मादड़ी

भाजपा नेता विरेन्द्रसिंह मादड़ी ने केन्द्र सरकार के अंतरिम बजट की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के दूरदर्शी नेतृत्व में और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमणजी की आर्थिक नीतियों के साथ प्रस्तुत यह बजट राष्ट्र के समग्र विकास और जनकल्याण एवं आम आदमी को समर्पित है। यह आत्मनिर्भर और “विकसित भारत” के संकल्प को और अधिक सशक्त बनाएगा।
मादड़ी ने कहा की केन्द्र सरकार ने MSME में निवेशको के लोन की राशि बढाकर 10 करोड़ की और इनकम टैक्स में 12 लाख तक की छुट. के साथ मोबाइल, ई-वाहनों को बढ़ावा, सड़क परिवहन, रेलवे एवं हवाई क्षेत्र में हो रहा विकास ऐतिहासिक हे।