E-Paperhttps://gppnews.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedराजस्थान

अखिल भारतीय खारोल समाज कमेटी पुष्कर के चुन्नीलाल बने अध्यक्ष

दिनेश सिसोदिया बने उपाध्यक्ष

पाली से खबर (उगमसिंह राजपुरोहित )

अखिल भारतीय सिसोदिया खारोल समाज कमेटी, चारभुजा नाथ मंदिर, पुष्करराज मे आज दिनांक वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे भजन संध्या का आयोजन किया गया। साथ मे कमेटी की बैठक मे कमेटी बनाने का प्रस्ताव लिया गया। अध्यक्ष ने बताया की सिसोदिया खारोल समाज चारभुजा मंदिर, पुष्करराज के विकास को लेकर समाज बंधुओ को दायित्व देकर समाज के विकास के लिए निम्न पदों की घोषणा की गयी। अध्यक्ष चुन्नीलालजी खरेडिया, सचिव लक्ष्मणजी कल्याणपुर, महामंत्री मंगलाजी नीजामपूरा, उपाध्यक्ष दिनेश कुमार छोटूलाल सालरिया, उपाध्यक्ष रामनिवासजी गोटन, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमारजी रानी, सहकोषाध्यक्ष श्रवणजी रामपालजी, खारोलवास, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंहजी खारोलवास, उपाध्यक्ष पप्पू जी खरोलिया खेड़ा, सचिव भरत कुमार खीमेल, सहसचिव दीपक सिसोदिया रानी, सहसचिव माधु जी गोपालपुरा, सहसचिव देवारामजी अमीरगढ़, सहसचिव गोपाल सिंहजी सालरिया, मंत्री नेनूजी दाऊजी का खेड़ा, मंत्री हेमराजजी सिंगावल, मंत्री सूरजमलजी बगराई, मंत्री सीतारामजी बगराई, संयोजक लक्ष्मणसिंहजी खारडाबाँध, सहसंयोजक जगदीश कुमारजी भगवानपुरा, सदस्य मुन्ना जी नीजामपूरा, बाबू लालजी खारोलवास, कैलाशजी बिरोलिया, बद्रीजी भीमपुरा, कान्हाजी बालापुरा, रामनाथजी खेड़ा, शंभूजी, कल्याणपुरा, कान्हाजी बगराई, घीसुजी जोरावरपुरा, देवारामजी नयाखेड़ा, देवजी किराप, जगदीशजी जवाली, बंसीलालजी गोटन, सोहनजी भानाश को बनाया गया।
जिसमे समिति का रजिस्ट्रेशन करवाकर मंदिर के विकास को नया आयाम दिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!