पाली से खबर
वरकाना से महाकुंभ यात्रा करके आने वाले तीर्थ यात्रीयो का ढोल नगाड़ों ओर फुल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया, समाज सेवी प्रकाश कुमार वैष्णव ने बताया की वरकाणा गांव से 20 तीर्थ यात्री पुरुष और महिलाएं ने महाकुंभ मैं अम्रत स्नान किया और राम मंदिर अयोध्या दर्शन, काशी विश्वनाथ, खाटूश्यामजी, दर्शन कर गांव ओर भारत देश मैं खुशहाली की कामना की,और महाकुंभ में व्यवस्था को लेकर बहुत खुशी हुई उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी का बहुत बहुत आभार ओर धन्यवाद किया सभी तीर्थ यात्रियों का समस्त ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत किया