दादासाहेब वैष्णव परिवार महिला मंडल,वाडिया की देखरेख मे आयोजित हुआ कार्यक्रम
वैष्णव परिवार महिला मंडल, वाडिया की देखरेख मे आयोजित हुआ कार्यक्रम_
_GPPNEWS
पाली से उगमसिंह राजपुरोहित की खबर
पाली जिला क्षेत्र में दादासाहेब वैष्णव परिवार महिला मंडल,वाडिया की देखरेख मे आयोजित हुआ कार्यक्रम पाली-दादा साहेब महिला मंडल वाडिया ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,परिवार का सामूहिक सामान एकत्र कर पेश की मिसाल वाडिया: दादा साहेब महिला मंडल वाडिया ने अपने संगठित प्रयासों से एक नई मिसाल कायम की है पूरे परिवार के सामूहिक सामान को एकत्रित और व्यवस्थित करके,उन्होंने एकता और सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया इस सराहनीय कार्य में महिला मंडल के साथ-साथ परिवार की चार से पांच पीढ़ियाँ और नाती-पोते भी एक साथ जुटकर हर कार्य को सफल बना रहे हैं यह पारिवारिक एकता और समर्पण की एक अनूठी मिसाल है,जो यह दर्शाती है कि सच्ची सफलता सामूहिक प्रयासों से ही संभव होती है इस ऐतिहासिक पहल ने पूरे समाज में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है स्थानीय लोगों और परिवारजनों ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे भविष्य के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बताया महिला मंडल और पूरे परिवार की यह मेहनत और समर्पण निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगा