प्रदेश भर के ईमित्र संचालक 27को जयपुर मे देंगे धरना
कही वर्षो से बिना मानदेय कर रहे है काम, अबकी बार प्रधानमंत्री मोदी भर भरोसा
पाली से उगमसिंह राजपुरोहित की खबर
पाली जिले सहित राजस्थान प्रदेश के ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित ईमित्र संचालक अपनी मांगो को लेकर 27 फ़रवरी को जयपुर मे प्रदेशध्यक्ष मानसिंह राठोड की अगुवाई मे धरना पर्दशन कर मांग रखेंगे। प्रदेशध्यक्ष राठोड ने बताया की पिछले कही वर्षो से बिना मानदेय राज्य व केंद्र सरकार की हर योजना ग्रामीणों तक पहुंचा रहे है मगर इसके बदले मानदेय नहीं दिया जाता है उल्टा विभाग द्वारा नोटिस देकर ईमित्र संचालको को धमकी दे रहे है, इधर ईमित्र संचालक परिवार को चलाने के लिए अलग अलग जतन करने को मजबूर है, ईमित्र संचालको ने गुजरात मे दांडी यात्रा निकाल मांगे पूरी करने की मांग की गईं थे कही बार जयपुर मे भी धरना पर्दशन कर व वार्तालाप कर अपनी मांगो को लेकर पर्दशन किया गया था, इस बार मोदी है तों मुमकिन के आधार पर अपनी मांगो को प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाने की बात बताई और राज्य सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर अटल प्ररेक लगाने की योजना है, ईमित्र संचालको को ही नियुक्ति दी जाए व अनुभव भी है,। अगर राज्य सरकार मांगे नहीं माने तों अगला पढ़ाव दिल्ली होगा।