Uncategorized
पार्श्वनाथ जैन विद्यालय, वरकाणा के प्रांगण में “एक शाम माँ जगदंबा के नाम – भजन संध्या 3 अप्रेल को
आसपास क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीण लेंगे भाग तैयारियां जोरों पर
पाली से GPPNEWS (उगमसिंह राजपुरोहित) की खास खबर
पाली जिले के शिक्षा के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण केंद्र श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय, वरकाणा के प्रांगण में “एक शाम माँ जगदंबा के नाम – भजन संध्या” का भव्य आयोजन श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय कमेटी की देखरेख मे होगा। इस पावन अवसर पर प्रसिद्ध भजन सम्राट *छोटूसिंह रावणा* अपनी मधुर वाणी से भक्तिमय संध्या की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। यह जानकारी सीओ दिनेश कुमार सीरवी ने दी।