Uncategorized
जवाली परगना सैन समाज का वार्षिक मेला
गुरूवार शाम को भजन संध्या, शुक्रवार को धार्मिक आयोजन
Gppnews पाली उगमसिंह राजपुरोहित
जवाली मे सैन समाज का नवमां वार्षिक कार्यक्रम आज और कल
जिले के जवाली सैन समाज परगना के सैन जी महाराज मंदिर प्रागन मे दो दिवसीय नवमां वार्षिक कार्यक्रम गुरूवार शुक्रवार को आयोजित होगा। सैन समाज कमेटी अध्यक्ष ने बताया की जवाली सैन परगना का वार्षिक मेला भरा जाएगा, जिसमे गुरूवार को एक शाम सैनजी महाराज के नाम भजन संध्या और शुक्रवार को अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजन होंगे साथ ही महाप्रसादी का आयोजन होगा।