Uncategorized

बच्चों को मोबाइल से दूर रखे राजेश यादव

नशा विहीन जन जागरूकता अभियान के तहत

Gppnews उगमसिंह राजपुरोहित

पाली के निकटवर्ती रानी थाना अंतगर्त बीजोवा गांव मे डिवायएस पी राजेशयादव के मुख्य आतिथ्य व थाना अधिकारी पन्ना लाल प्रजापत की अध्यक्षता मे नशा विहीन जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम 2025 के तहत क्षेत्र वासियों व आमजन को नशा नहीं करने, गाडी चलाते समय बेल्ट लगाने, सहित सावधानी बरतने आदि की जानकारी दी। Dysp बाली के राजेश यादव ने आमजन से बच्चो को मोबाइल से दूर रखने व वाहन चलाते समय नशा मुक्त, बेल्ट, सिग्नल आदि का ध्यान देकर चलाने की जानकारी दी। थानाधिकारी पन्नालाल प्रजापत ने आपसी बातो का आदान प्रदान करने की बात बताई साथ ही पुलिस का सहयोग करने की बात बताई। इस मोके नाडोल चौकी प्रभारी जाकीरहुसैन, एएसआई रमेश कुमार, मांगीलाल, रमेश मीणा, हँसाराम, अशोक कुमार,  अजीतकुमार, तेजाराम, मिथुन राणा, जगदीश सिंह, सुनील, विक्रम राणा, प्रकाश परिहार, राकेश गुर्जर, बहादुर सिंह, उगमसिंह जवाली, हँसाराम सहित ग्रामीण व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

फोटो

oplus_2

 

oplus_0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!