जवाली मे गरबा महोत्सव सोमवार से होगा शुभारंभ

जवाली मे सोमवार से चामुंडा माता गरबा महोत्सव की धूम, क्षेत्र के सैंकड़ो भक्तजन आते है रोजाना

Gppnews उगमसिंह राजपुरोहित 8769279967

पाली के जवाली गाँव मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22सितंबर से नवरात्री गरबा महोत्सव का आयोजन होगा जिसमे आसपास व स्थानीय गाँवों की बालिकाये व महिलाये भाग लेगी जिसे लेकर चामुंडा माता कमेटी द्वारा तैयारियां की जा रही है। इस बार भामाशाह माणिक शाह व ग्राम पंचायत के सहयोग से चामुंडा माता प्रागण बड़ा करने से बड़े राउंड मे गरबा नृत्य का आयोजन होगा। जिसे लेकर कमेटी के अध्यक्ष व सदस्य तैयारियो मे जुटे हुए है। गरबा नृत्य मे मोबाइल से फोटो व विडिओ लेना सख्त मना है।

Back to top button
error: Content is protected !!