E-PaperUncategorized
पाली जिले भर मे गरबा महोत्सव की धूम
जवाली, खोड, सालरिया, बुसी सहित ग्रामीण आँचल मे धूम
जिले भर मे गरबा महोत्सव की धूम
शाम होते ही बड़े, छोटे ग्रामीण नृत्य करने व देखने जा रहे है, गरबा स्थल पर भक्तो की भीड़
GPPNEWS उगमसिंह राजपुरोहित 8769279967
पाली जिले के जवाली गाँव मे चामुंदा माता मंदिर, मानक चौक मे नवरात्री के पांचवे दिन गरवा महोत्सव के चलते छोटे बड़े भक्तजन नृत्य का लुत्फ ले रहे है। अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया की हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी गाँव व आसपास गांवो के ग्रामीण व भामाशाह द्वारा सहयोग से गरबा महोत्सव मे चार चाँद लग गए है। पहले दिन भामाशाह माणिक एम शाह, प्रशासक जुगराज जैन, उप प्रशासक महेंद्र सिँह सहित गाँवों के भामाशाह का सम्मान किया गया। इसी प्रकार खोड खेतलाजी, बुसी सहित ग्रामीण आँचल मे नवरात्री के गरबा महोत्सव की धूम मची हुई है।