Uncategorized
राजस्थान ईमित्र प्लस ऑपरेटरो ने निकाली मोदी है तो मुमकिन है यात्रा
पिछले कही वर्षो से नियमित व बकाया मानदेय की कर रहे है मांग
जयपुर/पाली- राजस्थान ईमित्र प्लस ऑपरेटर 7अक्टूबर को अपनी मांगो को लेकर प्रदेशध्यक्ष मानसिंह राठौर व कमेटी के नेरतत्त्व मे मोदी है तो मुमकिन है यात्रा का आगाज कर आगे की कार्रवाई की मांग की। इस अवसर जिले के जिलाध्यक्षो ने भी सम्बोधित कर सहयोग करने की बात बताई।