Uncategorized
महाशिवरात्रि पर श्री गोमतीश्वर महादेव मन्दिर पर भक्तों कि भारी भीड़ उमड़ी।
वरकाना मे भक्तो की रही भीड़
पाली से उगमसिंह राजपुरोहित की खबर
जिले के वरकाना गांव में महाशिवरात्रि पर श्री गोमतीश्वर महादेव मन्दिर पर भक्तों कि भारी भीड़ उमड़ी।
वरकाना गांव निवासी प्रकाश कुमार वैष्णव ने बताया कि महाशिवरात्रि पर श्री गोमतीश्वर महादेव मंदिर पर भजन संध्या पर कलाकारो द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई शिव लिंग को बेलपत्र फुल पुष्प मालाओं से सजा कर महादेव को भोग लगाया तथा विशेष पूजा अर्चना की गई तथा प्रसाद बांटी गई श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में परिक्रमा कर गांव में सभी के खुशहाली की कामना की ।