पाली के चागवा गांव में समाजसेवी वेनाराम परमार के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर व परिंडा वितरण
पाली gppnews उगमसिंह राजपुरोहित
पाली जिले के चाँगवा गांव में समाजसेवी वेनाराम परमार के जन्मदिन के अवसर पर ग्रामीणों ने सेवा कार्यों का आयोजन किया। इस मौके पर आयोजित रक्तदान शिविर में 35 यूनिट रक्तदान किया गया, जिससे जरूरतमंद मरीजों को राहत मिलेगी। साथ ही, गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए 45 परिंडे भी लगाए गए।
इस आयोजन में गांव के युवा, बुजुर्ग और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में आसपास के कई ग्रामीण भी उपस्थित रहे और वेनाराम परमार के सेवा कार्यों की सराहना की। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के सामाजिक कार्य भविष्य में भी जारी रहेंगे।