मोकड्रिल कार्यक्रम के तहत सुरक्षा को लेकर दी जानकारी

पाली gppnews – जिले के जवाली गाँव मे फालना आरपीएफ सीआई खुमाराम जाट ने ग्रामीणों को आसपास व क्षेत्र मे संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर सुचना देने, खुद की सुरक्षा, रेलवे पटरी के आसपास नजर रखना सहित कही बातो को ध्यान मे रखकर नजर व आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी। इस मोके ग्राम पंचायत प्रशासक जुगराज जैन, उप प्रशासक महेंद्र सिँह राजपुरोहित, ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्र खोखर, केवल चंद गाँधी, मोहनलाल घांची, उत्तमचंद गाँधी, मुलसिंह कुम्पावत, सदस्य केवल चंद परिहार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।