नगर पालिका रानी में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 12 मई 2025
पाली gppnews (उगमसिंह राजपुरोहित 8769279967)
उपखण्ड रानी नगर पालिका रानी खुर्द के तत्वावधान मे, 12 मई 2025 को राजकीय हिंगङ सामुदायिक चिकित्सालय, मैन बाजार, रानी में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर देश में चल रही युद्ध जैसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं ने अपनी हिम्मत और सहयोग से देश सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
शिविर का उद्घाटन उपखंड अधिकारी भंवरलाल विश्नोई द्वारा किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार मनोहर सिंह, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओजस रावल, चिकित्सालय प्रभारी एम.एल. मेहता, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुदर्शन जांगू, नगर पालिका अध्यक्ष भरत राठौड़, एवं पार्षद गण नर्मदा कुंवर
जोराराम कुमावत, कपूराराम प्रजापत पदम सिंह, सुनील बेरवा, , इलियास मोहम्मद अकरम बीजेपी मंडल अध्यक्ष श्री जयंतीलाल वैष्णव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।नगर पालिका अध्यक्ष श्री भरत राठौड़ ने कहा, “हमारे युवाओं का जोश और समर्पण इस शिविर की सफलता का आधार रहा। देश के लिए इस कठिन समय में रक्तदान जैसे पुण्य कार्य से हम सभी गर्व महसूस करते हैं।” उपखंड अधिकारी श्री भंवर लाल विश्नोई ने सभी रक्तदाताओं और आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन समाज में एकता और सेवा भाव का प्रतीक है। शिविर में नगर पालिका कर्मचारियों मनोहर सिंह, गोपाल सिंह, बाबूलाल, किशनलाल, रत्नलाल, जितेंद्र कुमार और चिकित्सालय कर्मचारियों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चले इस शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और स्थानीय नागरिकों ने रक्तदान किया, जिससे जरूरतमंदों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित हुई।
आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, रक्तदाताओं और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया।