Uncategorized
जवाली स्टेशन पर अरावली एक्सप्रेस का ठहराव शुरू
कोरोना के बाद से था बंद, क्षेत्र मे ख़ुशी की लहर
पाली जिले के जवाली गाँव मे पिछले छ वर्षो से बंद ट्रेन अरावली एक्सप्रेस का ठहराव पुन 20अगस्त से शुरू हुआ, जिससे करीब आसपास के बीस गाँवों के ग्रामीणों मे ख़ुशी की लहर है, इसी ख़ुशी को लेकर ट्रेन ड्राइवर व टीटी का मीठा मुँह कराकर साफा माला पहना कर स्वागत किया गया।