पाली से उगमसिंह राजपुरोहित
इस बार ग्रामीणों ने बजट को आमजन के लिए लाभदायक बताया
बजट राजस्थान के प्रत्येक नागरिक के लिए सुलभ और लाभकारी सिद्ध होगा प्रत्येक विधानसभा में 10-10 करोड़ की लागत के साथ नॉन पैचेबल वर्क कार्य कराए जाने के साथ-साथ बुजुर्गों को घर पर निशुल्क दवा उपलब्ध कराए जाने प्रत्येक आमजन के लिए विधायक जनसुनवाई केंद्र की स्थापना से प्रत्येक नागरिक को सीधा लाभ होगा यह जनकल्याण को समर्पित एक दूरदर्शी बजट है इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल और वित्त मंत्री दिव्या कुमारी का हार्दिक आभार
जगदीश सिँह राजपुरोहित
दवा प्रतिनिधि पाली