Uncategorized
जवाली चामुंडा माता गरबा महोत्सव
आसपास क्षेत्र के लोग व ग्रामीण आते है देखने व करते है सहयोग
जवाली मे चामुंडा माता गरबा महोत्सव का सोमवार से शुभारंभ, तैयारियों को लेकर कमेटी के अध्यक्ष व सदस्य जुटे
GPPNEWS उगमसिंह राजपुरोहित 8769279967
पाली के जवाली गाँव मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 22सितंबर से नवरात्री गरबा महोत्सव का आयोजन होगा जिसमे आसपास व स्थानीय गाँवों की बालिकाये व महिलाये भाग लेगी जिसे लेकर चामुंडा माता कमेटी द्वारा तैयारियां की जा रही है। इस बार भामाशाह माणिक शाह व ग्राम पंचायत के सहयोग से चामुंडा माता प्रागण बड़ा करने से बड़े राउंड मे गरबा नृत्य का आयोजन होगा। जिसे लेकर कमेटी के अध्यक्ष व सदस्य तैयारियो मे जुटे हुए है। गरबा नृत्य मे मोबाइल से फोटो व विडिओ लेना सख्त मना है।