Uncategorized

जवाली केम्प मे ग्रामीण हुए लाभविंत

विधायक चौधरी, एसडीएम ने हर योजना जरूरत मंद के लिए उपयोगी इसलिए लाभ मिलना जरूरी

पाली जिले के जवाली ग्राम पंचायत मे आयोजित हुआ केम्प

विधायक, एसडीएम, तहसीलदार आदि ने हर योजना हर घर पहुँचे, ताकि सभी को लाभ मिले

GPPNEWS उगमसिंह राजपुरोहित 8769279967

पाली जिले के रानी पंचायत समिति अंतगर्त जवाली ग्राम पंचयत मे एक दिवसीय केम्प का आयोजन हुआ जिसमे विधायक केसाराम चौधरी ने उपस्थित ग्रामीणों की समस्या सुन कहा की सभी को हर योजना का लाभ मिलना चाहिए। काम के प्रति लापरवाही करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा, जलदाय विभाग के अधिकारी की अनूपस्थित के चलते नाराजगी जताई। विधायक चौधरी ने हर समस्या सुन जल्दी ही हल करवाने की बात कही। बीजेपी नेता सुमित्रा राजपुरोहित ने भी ग्रामीणों की समस्या सुनी।

प्रशासक ने बताई समस्या- प्रशासक जुगराज जैन ने मुख्य सड़क पर भरे पानी व नाले का निर्माण नहीं करने, घरो के ऊपर बिजली के तर हटाने, मोईलो के वास मे गंदे पानी की निकासी आदि की समस्या से अवगत कराया।

उपस्थित थे – एसडीएम, तहसीलदार मनोहरसिंह, अतिरिक्त विकास अधिकारी नारायणसिंह राव, प्रशासक जुगराज जैन, उप प्रशांसक महेंद्र सिँह,आरआई पोमाराम चौधरी, डॉक्टर गौरव, ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र खोखर, पेमाराम, पटवारी सुरेश बोस, चिकित्सा विभाग के डॉक्टर सैनी, जगतपालसिंह, ईमित्र संचालक सहित सभी विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!