जवाली मे शूरवीर महाराणा प्रताप जयंती व रक्तदान शिविर कार्यक्रम 8,9 को
भजन संध्या , रक्तदान शिविर, रैली का आयोजन होगा
बुसी भास्कर न्यूज- हिन्दुआ सूरज महाप्रतापी महाराणा प्रताप के जन्मोत्सव का कार्यक्रम जवाली मे बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ 9 मई को रक्तदान शिविर व मुख्य मार्ग होते हुए रैली निकाल कर मनाया जाएगा और पूर्व संध्या मे भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमे भजन कलाकार महेंद्र सिँह राठोड, गणपत रावल, महावीर सिँह राजपुरोहित भजनो की प्रस्तुति देंगे। 9 मई को रक्तदान व मुख्य मार्ग होते हुए रैली का आयोजन होगा।