उगमसिँह जवाली
पाली जिले के सोमेसर गाँव से उदयपुर जोधपुर मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज का काम लगभग 2021 मे शुरू हुआ था जो पिछले कही वर्षो से बंद ही पड़ा है, जिससे आमजन को अंडरब्रिज से जाना पड़ रहा है, बारिश के दिनों मे अंडरब्रिज पानी से भरने के बाद आना जाना बंद होने से आमजन परेशान रहते है। ग्रामीनो ने कही बार संबधित अधिकारियों को अवगत कराया व ओवरब्रिज का काम पूरा करने की मांग की।