जवाली मे दर्जन भर गाँवों के लोगो ने किया भामाशाह माणिक भाई का स्वागत
भामाशाह माणिक शाह द्वारा क्षेत्र मे कराया लाखों का विकास
ग्रामीणों ने भामाशाह शाह का साफा माला पहनाकर किया स्वागत
उगमसिंह राजपुरोहित 8769279967
GPPन्यूज – पाली जिले के जवाली गाँव मे रविवार को भामाशाह माणिक शाह जवाली रेलवे स्टेशन (गाँव) आने पर देवली पाबूजी, नादाना, खारडा, ढारिया सहित सैंकड़ो ग्रामीणों ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया गया। भामाशाह माणिक शाह द्वारा जवाली के राउमावि. नवीन बैंक, पोस्ट ऑफिस निर्माण, चामुंडा माता मंदिर मे प्रांगन विस्तार, श्मशान सहित दर्जन भर स्थानों पर लाखों रूपये का विकास करवाया गया, जिसे लेकर ग्रामीणों ने साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मोके सरपंच जुगराज जैन, उपसरपंच महेंद्र सिँह राजपुरोहित, पूर्व सरपंच नेमाराम, ढारिया उपसरपंच जन्मजय सिँह, नरेंद्रसिंह, नादाना श्रवण सिँह, ओगड राम, पोकरलाल, जगाराम, नारायण सिँह चौहान, मोहित सिँह, प्रवीण, भरत वन,राकेश चौधरी सहित कही लोग उपस्थित थे।