Uncategorized
खोड मे खिमज माता मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा
पंडित जोशी द्वारा मंत्रोचार व भक्तो के जयकारो के साथ कार्यक्रम सम्पन्न
उगमसिंह राजपुरोहित पाली से
खीमज माता मंदिर पर चढ़ाई धर्म ध्वजा।
पाली जिले के खौड़ गाँव प्राचीन गांव करणपुर में राजराजेश्वर खीमज माता के निज मंदिर पर सोलंकी परिवार पाली द्वारा वार्षिक ध्वजा पंडित जगदीश जोशी की उपस्थिति में वेदिका मंत्रोच्चारण के साथ चढ़ाई गई। महिलाओं ने गाए मंगल गीत।इस पावन वेला में ओमप्रकाश सोलंकी, कमल किशोर सोलंकी, भीमराज पाली, खौड़ खेतलाजी के अध्यक्ष कुनाराम, जवाली विश्वकर्मा सेवा समिति अध्यक्ष व खोड खेतलाजी कमेटी सचिव प्रेमसुख सुथार व गांव के गणमान्य नागरिक आदि में उपस्थित रहे।