पाली से उगम सिँह राजपुरोहित
जवाली केशरिया मामाजी के नाम भजन संध्या मे गायक ओटसिंह राजपुरोहित और गणपत रावल ने गणपति वंदना के बाद एक से बढ़कर एक भजनो की प्रस्तुति दी। आयोजक कर्ता परिवार के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया गया।
मौजूद थे — भक्त राज दिनेश सिँह बाग़ड़िया,मोहन सिँह केशरिया, महेंद्र सिँह, विक्रम सिँह, प्रबुसिंह, आदित्य सिँह, विरमसिंह, गुलाबसिंह प्रवीण सिँह, दिनेश सिँह, भेरुसिंह सहित भक्तजन उपस्थित रहे।
