विश्वकर्मा कमेटी जवाली के प्रेमसुख बने अध्यक्ष
पाली(राजस्थान )सोमवार को श्री विश्वकर्मा मंदिर जवाली पर विश्वकर्मा जयंती महोत्सव अध्यक्ष अमरचंद बुढ़ल के सानिध्य में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर सायं महाआरती पुजारी गणपत रावल के सानिध्य में तथा रात्रि में भजन संध्या तथा वार्षिक बोलिया बोली गई, सभी भामाशाहों का व समाज की होनहार प्रतिभाओं का सम्मान किया गया,कोषाध्यक्ष नारायण लाल जोपिग ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया तत्पश्चात श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति जवाली के द्वि वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे अध्यक्ष पद पर प्रेमसुख सुथार खोड़, सचिव पद पर सोहनलाल नागल गांथी,कोषाध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार बरड़वा चेलावास को निर्वाचित घोषित किया गया चुनाव चुनाव अधिकारी नरेश शर्मा अधिवक्ता बाली के द्वारा सम्पन्न करवाया गया महाप्रसादी का आयोजन हुआ नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रेमसुख सुथार ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन सोहनलाल दायमा रड़ावास ने किया_