Uncategorized
राणावास मे निकली स्वसेवकों की शोभा यात्रा
राणावास के हर गल्ली नुकड़ से निकाली यात्रा, हुआ स्वागत
पाली से उगमसिंह राजपुरोहित की खबर
पाली जिले के राणावास गाँव मे महाशिवरात्रि के अवसर राष्ट्रीय स्वम सेवकों द्वारा शोभा यात्रा निकाल कर शांति व एकता का संदेश दिया। ग्रामीणों द्वारा फूलो से स्वागत किया गया।