Uncategorized
जवाली सती माता के नाम दो दिवसीय कार्यक्रम 3मई से
3मई को अतिथियों का स्वागत व भजन संध्या
Gppnews पाली से उगमसिंह राजपुरोहित
जिले के जवाली गाँव मे दो दिवसीय सती माता के वार्षिक कार्यक्रम का आगाज 3 मई से होगा, जिसमे अतिथियों का स्वागत व भजन संध्या का आयोजन व 4मई को धार्मिक अनेक कार्य होंगे। कार्यक्रम का आयोजन महेंद्र सिँह, विक्रम सिँह सुपुत्र कानसिंह केशरिया राजपुरोहित परिवार द्वारा व राजपुरोहित समाज जवाली की देखरेख मे होगा।